Stone Laden Truck Overturns On Car In Punjab|पत्थरों से भरा ट्रक कार पर पलटा,3 की मौत|Road Accident

2022-09-13 37

#Punjab #Accident #Truck
पंजाब के नवांशह के कस्बा बहराम के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। पत्थर से भरे टिप्पर के नीचे आने के कारण कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पत्थर से भरा एक ट्रक बंगा की ओर से फगवाड़ा जा रहा था।